लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021 व 2022 बैच के 18 प्रशिक्षु आईपीएस को नई तैनाती दे दी है। इनमें सुमित सुधाकर को कानपुर, भोसले विनायक को आगरा, अंकित जैन को मेरठ, मनोज यादव को सहारनपुर, निजुल को बुलन्दशहर, टिंवकल जैन को गौतमबुद्धनगर, लिपि नागवज को गाजियाबाद, आलोक कुमार को झांसी, मयंक पाठक को अलीगढ़, श्रवण रूनवॉल को मुरादाबाद, डॉ. ईशान सोनी को बरेली,राजकुमार मीणा को बुलन्दशहर, देवेंद्र कुमार को बरेली, डॉ. मुकुर्त को लखनऊ भेजा गया है।
210
previous post