राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशों के कग में दिव्यांग बच्चों की विद्यालय के नोडल टीचर द्वारा समर्थ एप पर नियमित उपस्थिति दर्ज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके कम मे कार्यालय के पत्रांक समे०शि० / समर्थ/2069-12/2024-25 दिनांक-23.07.2024 के द्वारा निर्देशित किया गया था किन्तु किसी भी विकास खण्ड में उपस्थिति में सुधार नहीं किया गया जिस पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा रोष प्रकट किया जा रहा है दिनांक-27.08.2024 की उपस्थिति का अवलोकन करें जिसमे विकास खण्ड सलोन में 05 प्रतिशत, विकास खण्ड गौरा मे 08 प्रतिशत हरचदपुर में 09 प्रतिशत है जो कि अत्यन्त न्यून हे यह स्थिति अत्यन्त असंन्तोषजनक है।
अतः आप को निर्देशित कि जाता है कि अपने स्तर से समस्त नोडल टीचर को कठोर चेतावनी के साथ निर्देशित करते हुए नियमित दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति दर्ज करायें अन्यथा की स्थिति में किसी भी विभागीय कार्यवाही के आप स्वय उत्तरदायी होगें। संलग्नक उक्तवत
जिला