माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण सत्यापन, नवीन राजकीय हाईस्कूल / उच्चीकृत / इण्टर कालेजों के निर्माण, विद्यालय सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत प्रयोगशाला निर्माण, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण का स्थलीय सत्यापन, प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुरक्षण मद तथा वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में वृहद निर्माण के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य, विद्यालय अनुदान, खेल अनुदान की धनराशि/लिमिट हस्तानान्तरण तथा विद्यालय स्तर पर धनराशि का उपयोग, विद्यालय स्वच्छता, पठन-पाठन व्यवस्था, शैक्षिक पंचांग के अनुरूप पठन-पाठन की स्थिति इत्यादि के स्थलीय निरीक्षण हेतु उक्त हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, माध्यमिक शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज/लखनऊ एवं मण्डलीय/जनपदीय स्तरीय अधिकारियों को जनपदवार निम्नलिखित विवरणानुसार जनपद आवंटित किये जाते है-
1.4K