नई दिल्ली, । लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए अब भुगतान प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। नए प्रावधानों के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करने से पहले दोहरे सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ठगी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भुगतान प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला लिया। नए प्रावधान के हिसाब से सिर्फ वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) या कैप्चर कोड डालकर भुगतान नहीं होगा। उसके साथ में पिन, बायोमीट्रिक, पासफ्रेज, टोकन जैसा कोई एक सत्यापन भी करना होगा। नए प्रावधानों के तहत बैंक व गैर बैंकिंग संस्थाओं को अंतिम रूप से भुगतान कराने से पहले ग्राहक से जुड़े दो वैकल्पिक सत्यापन करने अवश्य होंगे। मौजूदा समय में अधिकांश बैंक सिर्फ ओटीपी के आधार पर भुगतान की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।