लखनऊ। प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है, उन्हें पूरे माह का वेतन भुगतान उसी विद्यालय और जिले से किया जाएगा जहां उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी डीआईओएस को इसे लेकर निर्देश जारी किया है।
उन्होंने कहा है कि जून में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता व प्रधानाचार्यों के तबादले हुए हैं। स्थानांतरित शिक्षकों ने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है, किंतु मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान की कार्रवाई जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है। शिक्षकों का वेतन दो जिले से नहीं जारी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय को आवश्यक प्रक्रिया करते हए पूरे महीने का वेतन भुगतान करना होगा। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि डीआईओएस व वित्त एवं लेखाधिकारी नियमानुसार वेतन जारी करने की कार्यवाही करेंगे।
वहीं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि तबादला पाए शिक्षकों का वेतन जारी करने में जिला स्तर पर अधिकारी हीला- हवाली कर रहे थे। इसे देखते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस पर आकृष्ट कराया था। इससे तबादला पाए दो हजार से अधिक शिक्षकों के नए जिले से वेतन भुगतान में आसानी होगी।