लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पहचान को स्वच्छ प्रदेश के तौर पर स्थापित करने के लिए प्रयासरत योगी सरकार एक सितंबर से 15 सितंबर तक प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने जा रही है। 15 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों के साथ समुदाय के लोग भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें छात्र, शिक्षक और स्टॉफ के साथ ही अन्य नागरिकों की भी सहभागिता होगी। शपथ दिलाने के बाद विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां शुरू होंगी। निर्धारित कार्यक्रमों और गतिविधियों को अवकाश पड़ने की स्थिति में अगले दिन होने वाले कार्यक्रमों के साथ संपन्न कराया जाएगा।
Basic Shiksha: जनपद के समस्त विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के संबंध में (संशोधित )
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/4830-a_0001-1280125058253302-730x1024.jpg)
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/4830-a_0001-2280125156603623-729x1024.jpg)
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/4830-a_0001-3280125206081981-731x1024.jpg)