लखनऊ। उमस और गर्मी से बेहाल प्रदेश के कई इलाकों को शनिवार को हुई बारिश ने राहत दी। लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में बरसात हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5:30 बजे तक लखनऊ में सर्वाधिक 54.7 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। मेरठ में 40.5 मिमी पानी बरसा। मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का दायरा और बढ़ने का आसार जताया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है
336
previous post