बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन की सूची जारी कर दी गई है। इसमें नगर के तीन और ग्रामीण क्षेत्र के 319 शिक्षक सरप्लस दर्शाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 299 सहायक अध्यापक और 20 सरप्लस प्रधानाध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्र के 303 विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।
सूची जारी होने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो चुका है। शिक्षक नेता जितेंद्र गंगवार ने बताया कि सूची में गड़बड़ी लग रही है। ऐसे विद्यालय भी जिले में है, जिनमें बच्चे कम हैं और शिक्षक अधिक हैं। उनका नाम सूची में नहीं दिया गया है। उदाहरण के तौर पर फरीदापुर इनायत खां विद्यालय में 58 बच्चों के सापेक्ष चार शिक्षक हैं, लेकिन सूची में इनका नाम नहीं है।
कहा कि कुछ कंपोजिट स्कूलों में दो-दो प्रधानाचार्य हैं। उन्हें भी सूची से अलग रखा गया है। शिक्षकों का कहना है कि 69,000 शिक्षक भर्ती का प्रकरण निपटने तक समायोजन पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है, क्योंकि सरप्लस वाले शिक्षक इसी भर्ती से हो सकते हैं। विभाग की ओर से शिक्षकों से आपत्ति मांगी गई हैं।
- शैक्षिक रात्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के शम्बन्ध में।
- प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिये वर्ष 2025 की अवकाश तालिका जारी, देखें
- Primary ka master: कार्रवाई से नहीं डर रहे शिक्षक हर माह बढ़ रही अनुपस्थिति
- MDM कन्वर्जन कास्ट के संबंध में
- जनपद मीरजापुर की वर्ष 2025 (शक् सम्वत् 1946 – 1947) सार्वजनिक अवकाश की सूची