बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन की सूची जारी कर दी गई है। इसमें नगर के तीन और ग्रामीण क्षेत्र के 319 शिक्षक सरप्लस दर्शाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 299 सहायक अध्यापक और 20 सरप्लस प्रधानाध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्र के 303 विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।
सूची जारी होने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो चुका है। शिक्षक नेता जितेंद्र गंगवार ने बताया कि सूची में गड़बड़ी लग रही है। ऐसे विद्यालय भी जिले में है, जिनमें बच्चे कम हैं और शिक्षक अधिक हैं। उनका नाम सूची में नहीं दिया गया है। उदाहरण के तौर पर फरीदापुर इनायत खां विद्यालय में 58 बच्चों के सापेक्ष चार शिक्षक हैं, लेकिन सूची में इनका नाम नहीं है।
कहा कि कुछ कंपोजिट स्कूलों में दो-दो प्रधानाचार्य हैं। उन्हें भी सूची से अलग रखा गया है। शिक्षकों का कहना है कि 69,000 शिक्षक भर्ती का प्रकरण निपटने तक समायोजन पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है, क्योंकि सरप्लस वाले शिक्षक इसी भर्ती से हो सकते हैं। विभाग की ओर से शिक्षकों से आपत्ति मांगी गई हैं।
- बैंक ऑफ बड़ौदा PFMS एकाउंट को एक्टिवेट करने के लिये KYC फॉर्म
- दिनांक 30 जून /31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कार्मिको की पेंशन की गरणा हेतु नोशनल वेतन वृद्धि जोड़ा जाना
- प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के कार्यालयों जो निजी भवन में संचालित है के बकाया गृहकर धनराशि के भुगतान हेतु मॉग पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे।
- Primary ka master: तीन साल तक फाइल दबाए बैठा रहा बाबू, एरियर के लिए भटक रहीं शिक्षिका
- 69000 शिक्षक भर्ती: फिर से निराश हुए अभ्यर्थी, इस बार भी नहीं हो सकी थी सुनवाई, पहले भी दो बार टल चुकी हैं तारीखें