प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों की सूची पर 25 आपत्तियां आई हैं। बतादें कि ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों के 696 अध्यापक और 37 प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं। इनके सापेक्ष दूसरे विद्यालयों में 701 शिक्षकों और 37 प्रधानाध्यापकों की जरूरत है। सरप्लस शिक्षकों को आवश्यकता वाले विद्यालयों में भेजा जाएगा। आपत्ति निस्तारण के लिए कमेटी बन गई है, जल्द ही निस्तारण करके सूची मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी। उसके बाद 30 अगस्त से दो सितंबर तक शिक्षकों से 25 विद्यालयों का विकल्प लिया जाएगा। तीन सितंबर को इसका सत्यापन होगा। चार से नौ सितंबर तक ऑनलाइन समायोजन कर दिया जाएगा।
288