विषय-शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन हेतु पुनः प्राप्त सूची के सापेक्ष प्रभावित शिक्षक/शिक्षिकाओं के डाटा के पुनः परीक्षणोपरान्त प्राप्त विसंगति को आनॅलाइन अंकन किये जाने के संबंध मे।
उपर्युक्त विषयक सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र संख्या-बे०शि०प०/8412-8496/ 2024-25 दिनांक-12.08.2024 के संलग्न पत्र का सन्दर्भ ग्रहण करना सुनिश्चित करें, जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की नीति निर्धारित करते हुए समायोजन की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु चरणबद्ध समयावधि निर्धारित की गयी है. जिसके अनुसार आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तथा सरप्लस / प्रभावित शिक्षकों की सूची अधोहस्ताक्षरी के लॉगिग पर पुनः सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज कार्यालय स्तर से प्रदेश स्तर से प्राप्त आपत्तियों के निवारण के उपरान्त उसे संशोधित कर आज दिनांक-28.08.2024 की रात्रि तक लॉक किये जाने के निर्देश के साथ कार्यालय को प्राप्त है।
उक्त के क्रम में कार्यालय सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के स्तर से शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन हेतु अधोहस्ताक्षरी लॉगिम पर जनपद देवरिया के समस्त विकास खण्डों में कार्यरत / प्रभावित शिक्षक/ शिक्षिकाओं के नाम की सूची इस पत्र के साथ संलग्न कर आपको इस निर्देश के साथ
प्रेषित है कि प्रदर्शित सूची में अंकित अध्यापक/अध्यापिकाओं के सम्मुख प्रदर्शित डाटा का अपने अभिलेखानुसार परीक्षण करते हुए, परीक्षणोपरान्त प्रभावित शिक्षक / शिक्षिकाओं को यदि अपने प्रदर्शित डाटा के सबंध में उन्हें कोई आपत्ति है या गलत अंकित डाटा की वजह से वह प्रभावित हो रहे हो तो ऐसे प्रभावित शिक्षक / शिक्षिका इस संबध में अपनी आपत्ति ऑनलाइन समायोजन पोर्टल पर स्वय दिनांक-29.08.2024 तक अनिवार्य रूप से अंकित करना सुनिश्चित करेंगें, जिससे उनके द्वारा अपने डाटा के सबंध में दी गयी आपत्ति को ससयम अन्तःजनपदीय पारस्पारिक समायोजन समिति, देवरिया के समक्ष प्रस्तुत कर उसके निवारण के सबंध में समयान्तर्गत कार्यवाही किया जा सके।
अस्तु अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की समस्त कार्यवाही समयबद्ध रूप से किया जाना है, दिये गये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें, विलम्ब अथवा लापरवाही किसी भी स्थिति में क्षम्य नही होगी, व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित है। संलग्नक-उपरोक्तानुसार।