, प्रयागराज अधिक आवश्यकता वाले बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों एवं सरप्लस शिक्षकों की सूची पर शिक्षकों की ओर से मिली आपत्तियों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने समिति के माध्यम से निस्तारण करा दिया है। मानव संपदा पोर्टल पर सोमवार से डाटा अपडेट करने का सोमवार से शुरू हुआ क्रम मंगलवार को पूरा हो जाएगा। फिर अपडेट डाटा मानव संपदा टीम परिषद के माध्यम से 29 अगस्त तक एनआइसी को उपलब्ध कराएगी। इसके बाद आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों के चिह्नित अध्यापक समायोजन के लिए
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
विकल्प आनलाइन भरेंगे, जिसके आधार पर समायोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। समायोजन/स्थानांतरण की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के निर्देश पर 13 अगस्त से शुरू हुई। इस क्रम में शिक्षकों की आपत्ति का निस्तारण किए जाने के बाद अब फाइनल सूची तैयार की गई है, जिसे मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जा रहा है। अब आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों के चिह्नित अध्यापकों से 30 अगस्त से दो सितंबर तक 25 उन विद्यालयों के विकल्प आनलाइन लिए जाएंगे, जहां वह समायोजन चाहते हैं।