महाराजगंज,। निरीक्षण में सवा दो साल से एक शिक्षामित्र का खुलासा हुआ है। इस पर एसडीएम ने विभाग पर कार्रवाई के लिए लिखा है।कंपोजिट विद्यालय कुसुढ़ीसागरपुर में एसडीएम राजित राम गुप्ता ने विद्यालय की जांच की तो खुलासा हुआ कि एक शिक्षामित्र दो साल से अधिक हो गए स्कूल नही गया है। एसडीएम ने प्रेरणा ऐप में संबंधित शिक्षामित्र के खिलाफ विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुसुदी सागरपुर में शिक्षामित्र बृजपाल सिंह की तैनाती है। संबंधित शिक्षा मित्र वर्ष 2022 के मई माह से विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं।
गुरुवार को निरीक्षण में संबंधित शिक्षामित्र के सवा दो वर्ष से अनवरत विद्यालय से गैर हाजिर रहने की जानकारी का खुलासा हुआ। एसडीएम ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक सावित्री दीवान से पूछा क्या संबंधित शिक्षा मित्र के खिलाफ कोई विभाग को पत्र लिखा है उनका जवाब था कोई सूचना नहीं दी गई है।एसडीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के प्रेरणा एप पर संबंधित शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उधर खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन ने बताया की कार्रवाई ग्राम शिक्षा समिति को करनी थी। उन्होंने बताया अब ग्राम शिक्षा समिति अस्तित्व में नहीं है। विद्यालय प्रबंधन समिति इस पर निर्णय लेगी।