प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालयों का सात से 28 अगस्त तक औचक निरीक्षण किया गया। बीईओ और जिला समन्वयकों ने निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को सौंपी। अनुपस्थित 23 सहायक अध्यापकों, 22 शिक्षामित्रों, नौ अनुदेशकों, दो प्रधानाध्यापकों और एक अनुचर के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। एक सप्ताह के अंदर बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया है।
अगस्त माह के वेतन का नहीं हो सकेगा भुगतान : प्रतापगढ़। मानव संपदा पोर्टल पर चल-अचल संपत्ति का विवरण दर्ज करने वाले शिक्षणेत्तर कर्मचारी और बीईओ को ही अगस्त माह का वेतन जारी किया जाएगा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोषागार द्वारा विवरण न दर्ज करने वाले कर्मचारियों के अगस्त के वेतन पर रोक लगा दी गई है।