लखनऊ, पुरानी पेंशन (ओपीएस) के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 26 सितम्बर को होने वाले अटेवा (ऑल टीचर्स एंड एंप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन) के आंदोलन को संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने समर्थन देने का ऐलान किया है।
मोर्चे के सभी घटकों की बैठक में संयुक्त रूप से यह निर्णय किया गया।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक एवं उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि अटेवा मोर्चा का घटक संगठन है, और पुरानी पेंशन सभी की मांग हैं, इसलिए मोर्चे के समस्त शिक्षक संघठन व कर्मचारी संघ 26 सितम्बर को पूरे प्रदेश में आंदोलन में पूर्ण रूप से शामिल होगा।
- दिनांक 15/03/2025 का स्थानीय अवकाश घोषित
- कौशाम्बी में हुआ कल का अवकाश 👇समाधान दिवस अगले कार्यदिवस पर 📑
- 15 मार्च अवकाश के संबंध में
- गोरखपुर : इस जिले में 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश निरस्त
- शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक