अमेठी सिटी। परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत क्विज और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता पांच विद्यार्थियों को टैबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय और ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए विभाग की ओर से बजट स्कूलों में भेजा गया है।
परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों में विज्ञान और गणित विषय को रुचिकर बनाने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यालयों में क्विज व विज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रधानाध्यापक विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों का चयन कर सूची खंड शिक्षा अधिकारी को
भेजेंगे। प्रतियोगिता कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत कर उनका जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थी विज्ञान के मॉडल तैयार करेंगे। जिला स्तर पर चयनित पांच विद्यार्थियों को विभाग की ओर से टैबलेट देकर
स्कूलों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज एवं विज्ञान की प्रतियोगिता कराई जाएंगी। प्रतियोगिता कराने के लिए विद्यालयों को बजट भेजा गया है। जिला स्तर पर चयनित पांच विजेताओं को विभाग की ओर से टैबलेट देकर सम्मानित किया जाएगा। – संजय कुमार तिवारी, बीएसए &
सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।
समिति में डायट प्राचार्य अध्यक्ष, बीएसए सदस्य सचिव के अलावा जिलाधिकारी द्वारा नामित एक सदस्य, जीआईसी के विज्ञान विषय के दो प्रवक्ता और डायट के विज्ञान विषय के प्रवक्ता सदस्य होंगे।