लखनऊ। यूपी पुलिस के 99 प्रतिशत पुलिसकर्मियों (सिपाही से एएसपी स्तर) ने अपनी सम्पत्ति का ब्योरा दे दिया है। मुख्य सचिव के आदेश पर सभी कर्मचारियों से अपनी सम्पत्ति का ब्योरा देने को कहा गया था।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/06/20230627_134210.png)
- Primary ka master: जिले में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को सात से 12 फरवरी तक बंद रखने का आदेश
- Primary ka master: शिक्षकों की बहाली न होने से शिक्षक लामबंद, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
- Primary ka master: फंदे से लटकती मिली शिक्षिका की लाश, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
- वर्तमान में विभिन्न जनपदों में प्रेषित लिमिट , आदेश संख्या,संबंधित मद ,कंपोनेंट कोड, आदेश संख्या आदि कुछ लिमिट समस्त विद्यालयों में प्रेषित की गई हैं कुछ लिमिट सीमित संख्या में विद्यालयों में
- ARP का आवेदन किसको नहीं करना चाहिए..!
पहले इसकी अंतिम तारीख 31 अगस्त थी जो बाद में बढ़ा कर 30 सितम्बर कर दी गई थी। यूपी पुलिस में सिपाही से एएसपी स्तर तक करीब तीन लाख 17 हजार पुलिसकर्मी है। इनमें से तीन लाख 15 हजार पुलिसकर्मियों ने ब्योरा दिया है।