कानपुर देहात में, जहां 50 से कम छात्रों वाले 850 स्कूल हैं, उन्हें बंद करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस उद्देश्य के लिए, बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे आस-पास के स्कूलों की सूची उपलब्ध कराएं। जिले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा की समीक्षा के अनुसार, 850 परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या 50 से कम पाई गई। इन स्कूलों को नामांकन बढ़ाने का मौका दिया गया था, परंतु कोई सुधार नहीं हुआ।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/BASIC-SHIKSHA-VIBHAG.jpg)
- Teacher diary: दिनांक 06 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से खिलवाड़ रुके
- छह दिनों में खत्म हो जाएंगी मदरसों की परीक्षा
- 110 वित्तविहीन विद्यालयों को भेजी जाएगी नोटिस, रद हो सकती मान्यता
- विधानमंडल का सत्र 18 से, 19 को बजट
अब, इन स्कूलों को बंद करने की तैयारी जारी है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से इन स्कूलों की और उनके निकटतम स्कूलों की सूची मांगी है, जिसमें यह शर्त रखी गई है कि दूसरे स्कूल तक पहुंचने के मार्ग में कोई राजमार्ग, नेशनल हाईवे या रेलवे ट्रैक नहीं होना चाहिए।