देवरिया के परिषदीय विद्यालयों में इसरो स्पेस लैब की स्थापना के नाम पर विभाग द्वारा की गई अनियमितताओं की खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित हुई थी। इस पर सीडीओ ने दो अधिकारियों की एक टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है, जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला पंचायत के अभियंता शामिल हैं। टीम 84 विद्यालयों में 66 वस्तुओं की आपूर्ति और 3.69 लाख रुपये के भुगतान की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 2023 में, देवरिया जिले के छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए, तत्कालीन डीएम अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें जिले के हर ब्लाक के पांच परिषदीय विद्यालयों में इसरो स्पेस लैब स्थापित करने का निर्णय लिया गया था।
तत्कालीन डीएम ने लैब की स्थापना और सामग्री की आपूर्ति के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए थे। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी, जिसमें बीएसए और डीआईओएस शामिल थे। बीएसए कार्यालय ने विद्यालयों की सूची जिला पंचायतीराज विभाग को प्रदान की थी।
- Yogi cabinet : योगी कैबिनेट ने 12 प्रस्तावों पर लगाई मुहर
- आदेश : किसी भी शिक्षक / शिक्षिका को अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाय
- Primary ka master: कस्तूरबा में निकली शिक्षकों की भर्ती , करें आवेदन
- Primary ka master: 174 स्कूलों को जारी किया गया नोटिस
- Primary ka master: स्कूल पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, पति सहित दो घायल
जिला पंचायतीराज विभाग ने नियमों को दरकिनार करते हुए लैब संसाधनों के लिए कोटेशन मांगे और मां शारदा इंटरप्राइजेज को 3.69 लाख रुपये में टेंडर दिया। फर्म ने स्कूलों में निर्धारित 66 वस्तुओं की जगह कम सामग्री की आपूर्ति की थी। इसकी शिकायत संजय पाठक ने डीएम से की थी। सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम बनाई है, जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला पंचायत के अभियंता रणविजय सिंह शामिल हैं, जो पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सीडीओ को सौंपेंगे।