नवनियुक्त शिक्षा आयोग की अध्यक्षा महोदया को सुनिए क्या कहा नई भर्तियों को लेकर 👇
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा नियुक्त शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2024 को स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष पर्यन्त विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में।
- 25 बेसिस पॉइंट घटने पर कितनी ईएमआई?
- निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 को
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आरक्षण की सूचना के सम्बन्ध में।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240901_084147.jpg)
🛑 नया शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति मैम के अनुसार सर्वप्रथम एक कमेटी बनेगी और कमेटी के माध्यम से पहले समीक्षा होगी,उसके बाद एक प्रस्ताव बनाएंगी, और उस प्रस्ताव को शासन को भेजेंगी, शासन से जब स्वीकृति मिल जाएगी उसके आधार पर शासन का जो सुझाव होगा तो उसको अमल में लेते हुए इस पर कार्य करना प्रारम्भ करेंगी, बेसिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक की भर्ती इसी नए आयोग से पूरी होगी💥💯✅
निर्धारित प्रक्रिया और निर्धारित समय पर होगी रुकी हुई और नई भर्ती -प्रो. कृति पांडेय नया शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज अध्यक्ष💥💯✅
शिक्षा विभाग के चयन आयोग के प्रथम अध्यक्ष के विचारों को जरूर सुने।
13 लाख युवाओं का होगा इंतजार खत्म शिक्षक भर्ती जो रुकी हुई थी।
नई शिक्षक भर्ती भी आवश्यकता अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत निर्धारित समय पर होगी।💥💯✅
🔴 वीडियो को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇👇👇
https://www.facebook.com/share/v/YjaosLmx7J85t2wb/?mibextid=qi2Omg