प्रयागराज। कंपोजिट विद्यालय दारागंज की सहायक अध्यापक ज्योति कैथवास को बीएसए प्रवीण कुमार ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि वह विद्यालय से अनुपस्थित थीं। उन्होंने अनुपस्थित होने के बावजूद जुलाई और अगस्त की उपस्थिति खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवा ली। उन्हें संविलियन विद्यालय फाफामऊ से संबद्ध किया गया है। इसकी जांच सैदाबाद के बीईओ अखिलेश कुमार को दी गई है।
233
previous post