बुलंदशहर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के समायोजन का कार्य अंतिम चरण में है। समायोजन की सूची पर शिक्षकों ने 150 आपत्तियां लगाई थीं। विभाग ने इनका निस्तारण कर लिया है। 140 आपत्तियां खारिज हो गईं, जबकि 10 आपत्तियों का निस्तारण हुआ है।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन चल रहा है। शिक्षक व छात्रों के अनुपात को देखते हुए शिक्षकों के समायोजन की सूची शासन से आई है। जिन स्कूलों में छात्र संख्या ज्यादा व शिक्षक कम हैं, सरप्लस शिक्षकों को वहीं भेजा जाएगा। बताया गया कि जिले में सबसे ज्यादा शिक्षकों का टोटा डिबाई, दानपुर व अनूपशहर ब्लॉक में हैं। सबसे ज्यादा शिक्षक सिकंदराबाद ब्लॉक से निकले हैं। उक्त तीनों ब्लॉकों में सरप्लस शिक्षकों को भेजा जाएगा। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि समायोजन की सूची में शामिल शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल आवंटित होंगे और इसमें सबसे पहले दिव्यांग महिला एवं पुरुषों को प्राथमिकता दी जाएगी इसके बाद महिला सबसे बाद में पुरुष शिक्षकों से विकल्प भरे जाएंगे। वर्षों से नजदीकी ब्लॉकों में जमे शिक्षकों को हटाया जाएगा। आस-पास के ब्लॉकों में सरप्लस शिक्षकों के लिए काफी कम जगह है।