प्रतापगढ़, । जिले में 90 परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूल ऐसे हैं जिनमें मानक के सापेक्ष छात्र, छात्रा उपस्थित रहीं रहते। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ ने इसका खुलासा ऑनलाइन सत्यापन में किया है। सम्बंधित स्कूल के हेडमास्टरों को बीएसए भूपेन्द्र सिंह की ओर से नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
जिले के परिषदीय और सहायता प्राप्त बेसिक स्कूलों की गतिविधि पर राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ नजर रखता है। स्कूलों में प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन करने वाले छात्रों की संख्या की मॉनीटरिंग की जाती है। राज्य परियोजना कार्यालय से बीएसए को भेजी गई सूची में जिले के 90 स्कूलों का नाम है और बताया गया है कि इन स्कूलों में छात्र उपस्थिति मानक से कम है। इसे लेकर बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने सम्बंधित स्कूल के
■ लखनऊ से ऑनलाइन सत्यापन में खुलासा ■ उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास के बारे में पूछा
हेडमास्टरों को नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि यह स्पष्ट करें कि किन परिस्थितियों में स्कूल में छात्रों की उपस्थिति मानक के मुताबिक नहीं है। साथ ही छात्र उपस्थिति में सुधार करने के लिए आपके स्तर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं।
मानक से कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों में लालगंज विकास खंड के 12, कुंडा के आठ, आसपुर देवसरा, मंगरौरा, नगर क्षेत्र व पट्टी के एक- एक, बाबा बेलखरनाथ धाम, कालाकांकर, मानधाता व सांगीपुर के तीन-तीन, बाबागंज के दो, गौरा के चार, लक्ष्मणपुर व संडवा चन्द्रिका के छह-छह, रामपुर संग्रामगढ़ के 16, सदर के चार, शिवगढ़ के सात व बिहार ब्लॉक के नौ स्कूल शामिल हैं।