लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने स्टाफ के लिए अलग शौचालय को लेकर रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अभियान चलाया, जिसे बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया। इस मुहिम की शुरुआत बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक में कार्यरत शिक्षिका नीतू चौधरी ने की। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर यह मांग उठाकर अभियान की शुरुआत की तो जिले के अन्य शिक्षक भी मांग को जायज मानते हुए उसमें शामिल हो गए। फिर कौशांबी के शिक्षकों ने स्टाफ के लिए अलग शौचालय और नियमित सफाईकर्मी की मांग उठाई
