प्रतापगढ़। यदि आप के बच्चे का आधार कार्ड नहीं बना है तो आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है। गांव- गांव कैंप लगाकर डाकिया अब आधार कार्ड भी बनाएंगे। इसके लिए जिले के 125 डाकिया को जिम्मेदारी दी गई है। आधार कार्ड जारी करने के लिए आईडी और पासवार्ड भी विभाग की ओर से दे दिया गया है।
प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड घर पर ही बनवाए जा सकेंगे। हर आयुवर्ग के लोगों के आधार की त्रुटियां भी ठीक कराई जा सकेंगी।
त्रुटियां ठीक कराने के लिए 50 रुपये शुल्क डाकिया को देना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले के 125 डाकिया को आईडी और पासवार्ड जारी किया गया है। डाकिया को सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) आईडी भी दी गई है।
जिले में है 120 आधार कार्ड सेंटर जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए महज 120 सेंटर ही है। नए आधार कार्ड बनाने के साथ ही त्रुटि को दूर करवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है।