लखनऊ
69000 शिक्षक भर्ती के मामले में धरना दे रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शनिवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना था। यह मुलाकात नहीं हो सकी है।
69000 शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश के अनुपालन के लिए आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की शनिवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात प्रस्तावित थी। किंतु कतिपय कारणों से यह मुलाकात नहीं हो सकी। अब आरक्षित व अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों व चयनितों की निगाहें सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिक गई हैं।
