जौनपुर, जिस पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फॉमेसी की कॉपियों के मूल्यांकन में जयश्री राम लिखी लिखने पर मनमाना अंक दिए जाने का मामला प्रकाश में आया था, अब वहीं पर बीएड की कॉपियों के मूल्यांकन में अजब-गजब कारनामे प्रकाश में आए हैं। यहां 50 पूर्णांक वाली कॉपियों में 65 से 75 तक अंक दे दिए गए। वह भी एक-दो नहीं बल्कि करीब 200 छात्रों की कॉपियों पर। विवि प्रशासन ने मूल्यांकन करने वाले शिक्षक को फटकार लगाई और देर रात तक बैठाकर पुनः मूल्यांकन कराकर मामला रफा-दफा कर दिया।
बीएड के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर
की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीते कई दिनों से चल रहा था। एक परीक्षक ने एन्वायरमेंट एजुकेशन की कॉपी का मूल्यांकन करने के दौरान किसी को 65 तो किसी को 70-75 अंक दिए गए। जबकि वह प्रश्नपत्र ही 50 पूर्णांक का था। इसके बाद अंक पोस्ट करने के लिए एजेंसी को भेजा गया। बताया जाता है कि एजेंसी द्वारा जब अंक पोस्ट किया जा रहा था तो डाटा मिसमैच हो गया और गड़बड़ी पकड़ में आई।