कोठी (बाराबंकी)। प्रधानाध्यापक के कहने पर एक छात्र ने उनके मोबाइल से दूसरे शिक्षक की सोते हुए फोटो खींच कर दे दी। जगने पर शिक्षक को जब इसकी जानकारी हुई तो छात्र की पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो शिक्षक ने गलती मांगकर समझौता कर लिया।

थाना अंतर्गत इनायतपुर गांव निवासी रविंद्र प्रताप ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका पुत्र अभिनंदन कोठी थाने के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में पढ़ता है। बुधवार को प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार ने अभिनंदन को बुलाया और कहा कि जो सहायक अध्यापक अरशद सो रहे हैं, उनकी फोटो खींच लो।
नाराज अध्यापक ने छात्र को पीटा
छात्र सो रहे अध्यापक के पास पहुंचा और प्रधानाध्यापक के मोबाइल फोन से फोटो खींच ली। जब अध्यापक अरशद सोकर उठे तो दूसरे बच्चों ने उन्हें इसकी जानकारी दी, जिससे नाराज होकर अध्यापक ने छात्र की पिटाई कर दी। छात्र ने घर पहुंचकर पिता को जानकारी दी।
पिता ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक से की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर गुरुवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, जिसके के बाद पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे। जहां सहायक अध्यापक अरशद ने अपनी गलती की माफी मांगी, इसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया।
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में भरी जाने वाली पत्रांक
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की सूची जारी
- अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत आवेदन करने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा जोड़ा (pair) बनाने के उपरान्त पत्रावली उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
- अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण प्रक्रिया 2024-25 के फलस्वरूप अर्ह पाये गये शिक्षक एवं शिक्षिका को परस्पर उनके कार्यरत विद्यालय (School to School) हेतु कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में।
- यूपी: जारी हुई परिषदीय शिक्षकों की तबादला सूची, 7374 शिक्षकों का तबादला; पांच जून तक तैनाती