लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम
कोर्ट में अगली सुनवाई अब 15 अक्तूबर
को होगी। पिछली तिथि 23 सितंबर को इस
मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी। ऐसे में
अभ्यर्थियों का इंतजार अब लंबा होता जा
रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती में चल रहे
मामले में पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट
की डबल बेंच ने पुरानी सभी सूची रद्द
करते हुए नए सिरे से आरक्षण के नियमों के
अनुसार सूची बनाने के निर्देश दिए थे। इसके
बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इस
आदेश को तुरंत लागू कराने के लिए धरना-
प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
69 हजार शिक्षक भर्ती में अगली डेट 15 अक्टूबर

- 46189 शिक्षकों को OPS का लाभ नहीं.. विज्ञापन तिथि-14 जनवरी 2004 मौलिक नियुक्ति मिली-दिसंबर 2005 में…
- रोचक जानकारी🚩 : क्यों लिखते हैं NUMBER को No.?🤔
- स्कूल समय में बैंक, प्रधानाध्यापिका पर गिरी गाज
- Child Tracking System UDISE + MIS उपभोग का विवरण वर्ष -2024-25
- एस०एम०सी० प्रशिक्षण के उपभोग का विवरण वित्तीय वर्ष 2024-25