लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम
कोर्ट में अगली सुनवाई अब 15 अक्तूबर
को होगी। पिछली तिथि 23 सितंबर को इस
मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी। ऐसे में
अभ्यर्थियों का इंतजार अब लंबा होता जा
रहा है। 69000 शिक्षक भर्ती में चल रहे
मामले में पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट
की डबल बेंच ने पुरानी सभी सूची रद्द
करते हुए नए सिरे से आरक्षण के नियमों के
अनुसार सूची बनाने के निर्देश दिए थे। इसके
बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने इस
आदेश को तुरंत लागू कराने के लिए धरना-
प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
69 हजार शिक्षक भर्ती में अगली डेट 15 अक्टूबर
- परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
- UP : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन पीसीएस अफसर इधर से उधर; देखें पूरी लिस्ट
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप