प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2024) प्रारंभिक परीक्षा दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को कराई जा सकती है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को 27 अक्तूबर को परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सहमति उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी, लेकिन अब तक आवेदन करने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए अपेक्षित संख्या में केंद्रों की सहमति नहीं मिल सकी है।
इसके चलते आयोग यह परीक्षा अब दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को दो पालियों (0930 से 1130 बजे तक व 230 से 430 बजे तक) कराने पर विचार कर रहा है। सचिव ने 13 सितंबर को सभी डीएम को भेजे पत्र में जिन विद्यालयों की सहमति 27 अक्तूबर के लिए उपलब्ध कराई गई है उन्हीं विद्यालयों की सहमति 26 अक्तूबर के लिए भी अनिवार्य रूप से 18 सितंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है।
हालांकि आयोग की कोशिश है कि 27 अक्तूबर को एक दिन में ही परीक्षा संपन्न करा ली जाए। इसके लिए महाविद्यालयों से भी सहमति लेने की कोशिश हो रही है। पहले प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन आरओ/एआरओ पेपर लीक के कारण आयोग ने तीन जून को संशोधित कैलेंडर जारी करते हुए 27 अक्तूबर को परीक्षा कराने का निर्णय लिया था।
_*उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2 दिवस (26,27 अक्टूबर 2024) की चार पालियों में कराने का निर्देश!,प्रथम पाली = 9:30 – 11:30*_
_*द्वितीय पाली= 2:30 – 4:30💥💯✅*_