नई दिल्ली, : अब आप 14 दिसंबर तक बिना किसी शुल्क के अपने आधार को अपडेट करा सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने शनिवार को अपनी निशुल्क आधार अपडेट योजना को 14 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 14 सितंबर को समाप्त होने वाली थी।
कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और पासबुक जैसे दस्तावेज के माध्यम से मायआधार पोर्टल पर अपने जनसांख्यिकीय विवरण को अपडेट कर सकता है। ये दस्तावेज माईआधार पोर्टल या किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर आनलाइन जमा किए जा सकते हैं।