प्रदेश के राज्य या केंद्रीय विश्वविद्यालयों, विधि संस्थानों में कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा होने पर उन्हें डिग्री या मार्कशीट नहीं दी जाएगी। प्रवेश लेते समय ही छात्रों को इस बात का शपथ पत्र देना होगा कि उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज नहीं हैं। भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने सभी विश्वविद्यालयों को गाइडलाइन जारी कर दी है।

बीसीआई की तरफ से जारी पत्र में यह साफ कहा गया है कि यदि लॉ छात्रों ने जानकारी छिपाई तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उनकी डिग्री और मार्कशीट को भी रोक दिया जाएगा। यदि किसी छात्र के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज होता है या पहले से दर्ज होगा तो इसकी सूचना दी जाएगी। बीसीआई के आदेश पर ही छात्रों को अंतिम वर्ष की डिग्री और मार्कशीट दी जा सकेगी। वहीं, संस्थानों को अब कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। रिकार्डिंग को एक वर्ष तक संरक्षित भी करना होगा। छात्रों की बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी।
- ARP चयन हेतु एक भी आवेदन प्राप्त न होने के कारण जिले के प्रत्येक विकास खंड से कर्मठ, अनुशासित और अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों की सूची तलब की गई
- Primary ka master: शिक्षक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
- Primary ka master: शिक्षक के निलंबन आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
- जिले में 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश घोषित
- होली के 15 तारीख के अवकाश मामले पर सचिव उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने स्पष्टीकरण किया जारी, देखें