बेसिक शिक्षा विभाग के टास्क फोर्स की समीक्षा में मौजूद डीएम व अन्य ।
श्रावस्ती। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके तहत स्कूलों की जांच कर शिक्षा व्यवस्था सुधारा जा रहा है। टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। बैठक में पीएमश्री स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं पूरा करने और लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने पीएम श्री विद्यालयों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और खण्ड शिक्षा अधिकारियों की ओर से

- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
- आज से पिछले 4 सत्र के छुटे हुए ITR निम्न पेनल्टी के साथ भरे जा सकते हैं इनकम 3 लाख से 5 लाख तक होने पर पेनल्टी मात्र ₹1000 लगेगी अब से लेकर पिछले AY 2021-22 तक का ITR भी भर सकते हैं।
- अल्पसंख्यक विद्यालयों में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई दिनांक 03/04/2025 को
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
- सभी भर्तियों को मौका इसके साथ ही जो लोग सेवा काल को लेकर चिंतित थे, उनकी चिंता भी स्वतः ही समाप्त हो जाती है।
समुचित उत्तर न देने पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह फोटोग्राफ के साथ स्पष्ट आख्या भेजें। खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों का निरीक्षण करके शिक्षा ठीक करें। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी व्यक्त की। एआरपी को कठोर निर्देश दिया कि एक एआरपी को 01 दिन में मात्र एक विद्यालय का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करना है। जिस विद्यालय में एआरपी की ओर से उचित ढंग से सहयोगात्मक पर्यवेक्षण नहीं किया जायेगा उस पर कार्रवाई होगी।