सिंभावली। क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने इंटर कॉलेज के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि शिक्षक ने बेटी का मोबाइल नंबर न देने पर उसके बेटे की पिटाई की। पीडि़ता ने थाने और कॉलेज प्रबंधन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पदनाम
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने की कार्य योजना के सम्बन्ध में।
- रोजगार अलर्ट: विभिन्न सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य विवरण
गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका बेटा क्षेत्र के इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ता है। जिसे कॉलेज का एक शिक्षक करीब छह माह से परेशान कर रहा है। जो बेटे से उसकी शादीशुदा बहन का मोबाइल नंबर मांग रहा है। पीडि़ता का आरोप है कि उसके बेटे ने जब शिक्षक को बहन का नंबर देने से मना किया, आरोपी ने बेरहमी से उसे पीटा।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। यदि थाने पर शिकायत आई तो मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।