लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले रेलकर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। रेलकर्मी मैदान में उतर आए हैं। मंडल के कई स्टेशनों पर हजारों रेलकर्मी पांच दिवसीय प्रदर्शन में अपनी ताकत दिखाएंगे।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष आरपी राव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक संघर्ष किया जाएगा। केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लाकर रेलकर्मियों के साथ छल किया है। ऐसे में यूपीएस को हटाने और ओपीएस ओल्ड पेंशन
स्कीम को बहाल करने तक आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि पांच दिवसीय प्रदर्शन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की शाखाओं- डीजल शेड, रनिंग, विद्युत, मेडिकल, इंजीनियरिंग (पीवे) मेडिकल शाखा, डीआरएम कार्यालय सहित अयोध्या कैंट, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयाग, वाराणसी शाखाओं में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों के भविष्य के साथ सरकार को खेल नहीं करना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और गति दी जाएगी। ब्यूरो