पंजाब के सरकारी स्कूल के शिक्षक फिनलैंड जाएंगे। प्राथमिक कक्षाओं के 72 शिक्षक को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। पंजाब सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। फिनलैंड के तुर्कू विश्वविद्यालय में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन सप्ताह का होगा। शिक्षा विभाग ने इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और प्राप्त आवेदनों के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किया जाएगा।
-
प्रधानाध्यापकों के विद्यालय नेतृत्व क्षमता संवर्द्धन ( School leadership development program) एक्सपोजर विजिट हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से एक प्र०अ० के चयन के सम्बन्ध में आदेश जारी
-
बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के मानव संपदा पर उपलब्ध विवरण से संबंधित प्रमाण -पत्र के संदर्भ में आदेश जारी
-
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 7 जनवरी 2021 से प्रस्तावित 30 दिवसीय Computer Literacy Workshop अपरिहार्य कारणों से Reschedule किया जा रहा है.. यह प्रशिक्षण अब 11 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होगा, देखें कार्यक्रम
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि इससे पहले प्रदेश के स्कूल प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजा गया था और बाद में आईआईएम अहमदाबाद भी शिक्षकों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था। अब उन्होंने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगले महीने 72 शिक्षकों की टीम फिनलैंड के लिए रवाना होगी। चयन प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद पंजाब ने इस संबंध में शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं।
ये शिक्षक कर सकते हैं आवेदन
परिषद के अनुसार जो भी शिक्षक आवेदन करेंगे उनके खिलाफ चार्जशीट, जांच व किसी भी तरह का कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को अपने आवेदन के साथ ही अच्छे काम के समर्थन में 20 सिफारिशें भी देनी होंगी, जिसमें 10 मौजूदा विद्यार्थियों और 10 पुराने विद्यार्थियों की सिफारिशें शामिल होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवारों को ई-पंजाब आईडी के जरिए ट्रेनिंग लिंक पर आवेदन करना होगा, जिसका सत्यापन 27 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से किया जाएगा।
इस आधार पर होगा चयन
शिक्षकों का चयन वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, शैक्षणिक योग्यता, अवार्ड और क्वालिटी एजुकेशन के लिए दिए गए योगदान के आधार पर किया जाएगा। निदेशक एससीईआरटी विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आवेदन के लिए लिंक ओपन कर दिया गया है, जो 26 सितंबर तक खुला रहेगा।