औरैया, । एक शिक्षक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बेटी और परिवार को शोहदे से बचाने की फरियाद मुख्यमंत्री से की है। इसमें पिता कह रहा है कि बेटी को शोहदा और उसका परिवार बुरी तरह परेशान कर रहा है। फोन, मैसेज और पीछा करना, धमकाना लंबे समय से जारी है। रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने तहरीर बदलवा कर मारपीट का मामला बना दिया।

- कार्मिकों के विरुद्ध संस्थित विभागीय जांच/अभियोजन/सतर्कता जांच का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्य सचिव का आदेश
- शिक्षक ने छात्र पर डस्टर फेंका, सिर फटा
- Primary ka master: शिक्षिका पर अभद्र कमेंट करने वाला शिक्षक निलंबित
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में फेल्ड पीपीए की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में
- कक्षा-9 से 12 तक के छात्रों को हर साल 31 दिसंबर तक वजीफा
मुख्यमंत्री जी मेरे परिवार की सुरक्षा करते हुए हमें पलायन से बचाइए। एसपी का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। Basic shiksha khabar’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला औरैया कोतवाली का है। पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री को संबोधित वीडियो में कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी को एक शोहदा परेशान कर रहा है। परेशान होकर उसने हाईस्कूल पास करने के बाद बेटी को दूसरे स्कूल में दाखिला दिला दिया। पढ़ाई में उसकी बेटी होशियार है। हाईस्कूल में नब्बे फीसदी नंबर आए थे। अब वह लड़का जबरन शादी का दबाव बना रहा है।