औरैया, । एक शिक्षक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने बेटी और परिवार को शोहदे से बचाने की फरियाद मुख्यमंत्री से की है। इसमें पिता कह रहा है कि बेटी को शोहदा और उसका परिवार बुरी तरह परेशान कर रहा है। फोन, मैसेज और पीछा करना, धमकाना लंबे समय से जारी है। रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पुलिस ने तहरीर बदलवा कर मारपीट का मामला बना दिया।

- शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक
- खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ए.सी.पी. के संबंध में।
- पत्नी को लाने ससुराल जा रहे शिक्षक की कार पलटने से मौत
- वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का डी0पी0आर0 उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
- पूर्व बीएसए, दो पटल सहायक प्रबंधक और पांच शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
मुख्यमंत्री जी मेरे परिवार की सुरक्षा करते हुए हमें पलायन से बचाइए। एसपी का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। Basic shiksha khabar’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला औरैया कोतवाली का है। पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री को संबोधित वीडियो में कहा है कि उसकी नाबालिग बेटी को एक शोहदा परेशान कर रहा है। परेशान होकर उसने हाईस्कूल पास करने के बाद बेटी को दूसरे स्कूल में दाखिला दिला दिया। पढ़ाई में उसकी बेटी होशियार है। हाईस्कूल में नब्बे फीसदी नंबर आए थे। अब वह लड़का जबरन शादी का दबाव बना रहा है।