बीएसए चंद्र प्रकाश ने डकोर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मकरेछा का दौरा किया, जहां उन्होंने सुबह 10:06 पर स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में न तो छात्र मिले और न ही शिक्षक।

- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
- बच्चों की नींद उड़ा रहा मोबाइल मानसिक विकास भी रुकता
ग्रामवासियों के अनुसार, स्कूल स्टाफ समय पर नहीं आता। इस पर बीएसए ने स्कूल स्टाफ के वेतन पर रोक लगा दी और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। इसके विपरीत, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहाना में पूरा स्टाफ उपस्थित था, जहां पंजीकृत 271 छात्रों में से 160 छात्र उपस्थित थे।