कांधला। गांव सलेमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार को शिक्षण कार्य पूरा होने के बाद सभी शिक्षक स्कूल का ताला बंद कर घर चले गए थे। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल के कार्यालय और रसोई का ताला टूटा हुआ मिला। दो गैस सिलिंडर, एक गैस का चूल्हा, रसोई में प्रयोग होने वाले बर्तन, दाल, आलू, चावल आदि चोर ले गए।
वहीं सलेमपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर नियुक्त कर्मचारी पिंकी रानी ने बताया कि चोरों ने केंद्र का ताला तोड़कर बच्चों के बैठने के लिए रखी बेंच, बर्तन और खेल का सामान चोरी कर लिया। गांव फतेहपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंदपाल ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।