प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 के केंद्रों का निर्धारण करने के लिए प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक विद्यालयों का डाटा अपलोड करेंगे। इसमें उन्हें विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी सुविधाओं एवं भौतिक संसाधनों की जानकारी देनी है।
2024 में परीक्षा के लिए जिन विद्यालयों की सूचनाएं परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई उनमें यदि बदलाव न हुआ हो तो उसे यथावत ही रखा जाए। डीआईओएस
तहसील स्तर पर बनाई जाएगी जांच समिति
ओमकार राणा ने बताया कि प्रधानाचार्य व प्रबंधक अपने विद्यालयों का डाटा 25 तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सूचनाओं के आधार पर जांच व परीक्षण के लिए तहसील स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा।
वहीं नवीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जियो लोकेशन की सूचना व केंद्रों के बीच की दूरी नए एपीआई युक्त मोबाइल एप के माध्यम से अपलोड की जाएगी।