लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) और अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को अपने मूल स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा।
- Teacher diary: दिनांक 04 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- विद्यालय से गायब शिक्षकों पर गिर सकती है गाज
- शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान, रिक्तियां न भरे जाने को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट की टिप्पणी
- यू-डायस में डाटा संशोधन का अधिकार प्रधानाचार्य को नहीं
- पेंशन सलाहकार समिति की बैठक 11 फरवरी को
अब यह रोजाना दो घंटे स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ अन्य सर्वेक्षण से जुड़े काम करने होंगे। निपुण लक्ष्य को पाने के लिये 2021 में विषयवार 50 शिक्षक एआरपी और तीन शिक्षक एसआरजी बनाए गए थे। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि 10 दिन 20 स्कूलों का सर्वेक्षण इन्हें करना होगा साथ ही स्कूल में भी पढ़ाना होगा।