लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वाले स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) और अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) को अपने मूल स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा।

- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
अब यह रोजाना दो घंटे स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ अन्य सर्वेक्षण से जुड़े काम करने होंगे। निपुण लक्ष्य को पाने के लिये 2021 में विषयवार 50 शिक्षक एआरपी और तीन शिक्षक एसआरजी बनाए गए थे। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि 10 दिन 20 स्कूलों का सर्वेक्षण इन्हें करना होगा साथ ही स्कूल में भी पढ़ाना होगा।