उपर्युक्त विषयक, राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक प्री प्राइमरी / 5736/2024-25 दिनांक 23.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करे, जिसके अनुक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य में वर्ष 2025 तक शत-प्रतिशत जन्म – मृत्यु पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अपेक्षा की गयी है।
अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के उक्त सम्बन्धित पत्र में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने ब्लाक के समस्त विद्यालयों को निर्देश जारी करे कि विद्यार्थियों के जन्म पंजीकरण की कार्यवाही प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा सत्र के आरम्भ में अनिवार्य रूप से की जाये एवं प्रत्येक विद्यार्थी की जन्म प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड संख्या सम्बन्धित पोर्टल / पंजिका पर अंकित करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
अतः उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्तानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित