रायबरेली, । ब्लॉक क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच के बाद अचानक पांच छात्राएं गर्मी से गश खाकर बेहोश हो गई। छात्राओं के अचानक एक-एक करके बेहोश होने की खबर फैलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं को सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर तीन छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अचानक छात्राओं के बेहोश होने की खबर उनके परिजनों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए।

- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित श्री शिवभजनलाल जनहित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच करने के बाद अचानक इंटर की छात्रा दीप्ति पुत्री दशरथ को चक्कर आने लगे और सिर में दर्द होने लगा तो शिक्षक ने उसे लिटा दिया और पानी के छींटे मारा, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद एक-एक करके कल्पना पुत्री अशोक, अन्नू पुत्री राकेश कुमार, प्रिया पुत्री रामकिशोर, पायल पुत्री शिव सेवक गश खकर बेहोश हो गई। प्रधानाचार्य ने बीमार छात्राओं के परिजनों को सूचित किया और छात्राओं को लेकर सीएचसी पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दीप्ति, कल्पना व पायल की गंभीर हालत देखकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा प्रिया व अन्नू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।