रायबरेली, । ब्लॉक क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच के बाद अचानक पांच छात्राएं गर्मी से गश खाकर बेहोश हो गई। छात्राओं के अचानक एक-एक करके बेहोश होने की खबर फैलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं को सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर तीन छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अचानक छात्राओं के बेहोश होने की खबर उनके परिजनों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए।
- Teacher diary: दिनांक 03 फरवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- आज बसंत पंचमी के स्नान के दृष्टिगत जनपद में रहेगा अवकाश, देखें आदेश
- Primary ka master: परिषदीय छात्राओं को खर्च प्रबंधन की दी जाएगी जानकारी
- 72 फीसदी कर्मचारियों ने दिया संपत्ति का ब्योरा, बढ़ाई जा सकती है समयसीमा, वेतन को लेकर हुआ ये फैसला
- Primary ka master: अपार आईडी बनाने में लापरवाही, 206 प्रधानाध्यापकों को नोटिस
क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित श्री शिवभजनलाल जनहित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच करने के बाद अचानक इंटर की छात्रा दीप्ति पुत्री दशरथ को चक्कर आने लगे और सिर में दर्द होने लगा तो शिक्षक ने उसे लिटा दिया और पानी के छींटे मारा, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद एक-एक करके कल्पना पुत्री अशोक, अन्नू पुत्री राकेश कुमार, प्रिया पुत्री रामकिशोर, पायल पुत्री शिव सेवक गश खकर बेहोश हो गई। प्रधानाचार्य ने बीमार छात्राओं के परिजनों को सूचित किया और छात्राओं को लेकर सीएचसी पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दीप्ति, कल्पना व पायल की गंभीर हालत देखकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा प्रिया व अन्नू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।