रायबरेली, । ब्लॉक क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच के बाद अचानक पांच छात्राएं गर्मी से गश खाकर बेहोश हो गई। छात्राओं के अचानक एक-एक करके बेहोश होने की खबर फैलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं को सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर तीन छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अचानक छात्राओं के बेहोश होने की खबर उनके परिजनों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए।

- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
- आज से पिछले 4 सत्र के छुटे हुए ITR निम्न पेनल्टी के साथ भरे जा सकते हैं इनकम 3 लाख से 5 लाख तक होने पर पेनल्टी मात्र ₹1000 लगेगी अब से लेकर पिछले AY 2021-22 तक का ITR भी भर सकते हैं।
- अल्पसंख्यक विद्यालयों में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई दिनांक 03/04/2025 को
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
- सभी भर्तियों को मौका इसके साथ ही जो लोग सेवा काल को लेकर चिंतित थे, उनकी चिंता भी स्वतः ही समाप्त हो जाती है।
क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित श्री शिवभजनलाल जनहित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच करने के बाद अचानक इंटर की छात्रा दीप्ति पुत्री दशरथ को चक्कर आने लगे और सिर में दर्द होने लगा तो शिक्षक ने उसे लिटा दिया और पानी के छींटे मारा, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद एक-एक करके कल्पना पुत्री अशोक, अन्नू पुत्री राकेश कुमार, प्रिया पुत्री रामकिशोर, पायल पुत्री शिव सेवक गश खकर बेहोश हो गई। प्रधानाचार्य ने बीमार छात्राओं के परिजनों को सूचित किया और छात्राओं को लेकर सीएचसी पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दीप्ति, कल्पना व पायल की गंभीर हालत देखकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा प्रिया व अन्नू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।