रायबरेली, । ब्लॉक क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच के बाद अचानक पांच छात्राएं गर्मी से गश खाकर बेहोश हो गई। छात्राओं के अचानक एक-एक करके बेहोश होने की खबर फैलते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं को सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर तीन छात्राओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अचानक छात्राओं के बेहोश होने की खबर उनके परिजनों को मिली तो वह भी अस्पताल पहुंच गए।
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप
- नोशनल वेतन वृद्धि के सम्बन्ध में
- बच्चों को ठंड लगी तो प्रधानाध्यापक और बीईओ भी होंगे जिम्मेदार
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालय में पार्टी करने और शराब पीने का लगाया आरोप
- Primary ka master: बेसिक स्कूल नहीं कर रहे विभागीय आदेश का पालन
क्षेत्र के रायपुर मझिगंवा गांव में स्थित श्री शिवभजनलाल जनहित इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर लंच करने के बाद अचानक इंटर की छात्रा दीप्ति पुत्री दशरथ को चक्कर आने लगे और सिर में दर्द होने लगा तो शिक्षक ने उसे लिटा दिया और पानी के छींटे मारा, लेकिन राहत नहीं मिली। इसके बाद एक-एक करके कल्पना पुत्री अशोक, अन्नू पुत्री राकेश कुमार, प्रिया पुत्री रामकिशोर, पायल पुत्री शिव सेवक गश खकर बेहोश हो गई। प्रधानाचार्य ने बीमार छात्राओं के परिजनों को सूचित किया और छात्राओं को लेकर सीएचसी पहुंचे। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दीप्ति, कल्पना व पायल की गंभीर हालत देखकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा प्रिया व अन्नू को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।