● फर्रुखाबाद के स्कूल में लंच कर पानी पीने गया था
● पोस्टमार्टम में चार इंच का गुब्बारा गले में फंसा मिला
फर्रुखाबाद, । कमालगंज विकास खंड के बहोरा गांव के परिषदीय विद्यालय में गुरुवार सुबह कक्षा-दो के छात्र की गले में गुब्बारा फंसने से मौत हो गई। छात्र लंच के दौरान स्कूल में लगे नल से पानी पीने गया था और टोंटी खोलते ही जमीन पर गिर पड़ा। स्कूल के हेडमास्टर और परिजन छात्र को लेकर सीएचसी पहुंचे। डॉक्टरों ने छात्र को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
बहोरा गांव के जबर सिंह का आठ वर्षीय बेटा जगतराम सुबह आठ बजे स्कूल गया था। दोपहर 1030 बजे दोस्तों के साथ खाना खाया। इसके बाद जब बच्चे क्लास की ओर जाने लगे तो जगतराम तेजी से स्कूल में पानी पीने के लिए नल की ओर दौड़ा। टोंटी खोलते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। कमालगंज सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। हेडमास्टर ने बताया कि साथी बच्चों से पता चला कि जगतराम घर से गुब्बारा लाया था, जिससे स्कूल में खेल रहा था। पैनल से छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें चार इंच का गुब्बारा उसके गले में फंसा मिला।
- परिषदीय विद्यालयों में PFMS के माध्यम से भुगतान हेतु प्राप्त विभिन्न मद के कंपोनेंट कोड एवं धनराशि की लिमिट
- शिक्षक ध्यान दें 🙏 PFMS खाते में आये बाला पेंटिंग की 25000 रुपये की मद का खर्च इस PDF को देख कर करना है
- UP : उपचुनाव वाले दिन जनपद में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानिए कब किस जिले में है उपचुनाव
- चयन वेतनमान लगाने में लापरवाही, बीईओ के निलंबन की संस्तुति
- सावधान! भारत समेत दुनियाभर में फिर लौट रहा खसरा