लखनऊ : परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों व – कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाली 36,772 बालिकाओं को निश्शुल्क – सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे। – माहवारी के दौरान स्वच्छता व पोषण को लेकर शिक्षिकाएं इन – छात्राओं व उनकी माताओं को जागरूक करेंगी। प्रति छात्रा वार्षिक – 300 रुपये की धनराशि खर्च की – जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की – ओर से 1.10 करोड़ रुपये की – धनराशि इसके लिए जारी की गई है। हर महीने के अंतिम सप्ताह में जागरुकता कार्यक्रम जारी कर – छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित – किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों
महावारी के दौरान स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक

• विद्यालयों को कुल 1.10 करोड़ रुपये जारी किए गए
के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों को यह धनराशि जल्दी उपलब्ध कराई जाए। विद्यालयों में पढ़ रही कक्षा छह से कक्षा आठ तक की इन सभी 36,772 छात्राओं को सेनेटरी पैड के सुरक्षित निस्तारण और इंसीनरेटर के प्रयोग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाए। विद्यालय हर महीने का कैलेंडर तैयार करेंगे और निर्धारित तिथि पर छात्राओं को सेनेटरी पैडका वितरण करेंगे।
- Primary ka master: सड़क हादसे में शिक्षिकाओं की मौत से शिक्षकों में शोक की लहर
- Primary ka master: सुनहरी शुरुआत से विद्यालयों में बढ़ाएंगे नामांकन
- Primary ka master: रजिस्टर में हाजिरी लगाकर विद्यालय से लापता शिक्षिका निलंबित
- Basic Shiksha: विभागीय जोड़-तोड़ से अब तक नौकरी कर रहे 08 लापता शिक्षकों में से 01 ने दिया इस्तीफा
- किसी और के रोल नंबर पर बीएड की फर्जी डिग्री से सरकारी शिक्षिका बन गई, अब गई पकड़ी, 20 साल बाद खुली पोल