लखनऊ : परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों व – कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाली 36,772 बालिकाओं को निश्शुल्क – सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे। – माहवारी के दौरान स्वच्छता व पोषण को लेकर शिक्षिकाएं इन – छात्राओं व उनकी माताओं को जागरूक करेंगी। प्रति छात्रा वार्षिक – 300 रुपये की धनराशि खर्च की – जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की – ओर से 1.10 करोड़ रुपये की – धनराशि इसके लिए जारी की गई है। हर महीने के अंतिम सप्ताह में जागरुकता कार्यक्रम जारी कर – छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित – किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों
महावारी के दौरान स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक
• विद्यालयों को कुल 1.10 करोड़ रुपये जारी किए गए
के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों को यह धनराशि जल्दी उपलब्ध कराई जाए। विद्यालयों में पढ़ रही कक्षा छह से कक्षा आठ तक की इन सभी 36,772 छात्राओं को सेनेटरी पैड के सुरक्षित निस्तारण और इंसीनरेटर के प्रयोग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाए। विद्यालय हर महीने का कैलेंडर तैयार करेंगे और निर्धारित तिथि पर छात्राओं को सेनेटरी पैडका वितरण करेंगे।
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग