लखनऊ : परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों व – कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाली 36,772 बालिकाओं को निश्शुल्क – सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे। – माहवारी के दौरान स्वच्छता व पोषण को लेकर शिक्षिकाएं इन – छात्राओं व उनकी माताओं को जागरूक करेंगी। प्रति छात्रा वार्षिक – 300 रुपये की धनराशि खर्च की – जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की – ओर से 1.10 करोड़ रुपये की – धनराशि इसके लिए जारी की गई है। हर महीने के अंतिम सप्ताह में जागरुकता कार्यक्रम जारी कर – छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित – किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों
महावारी के दौरान स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक

• विद्यालयों को कुल 1.10 करोड़ रुपये जारी किए गए
के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों को यह धनराशि जल्दी उपलब्ध कराई जाए। विद्यालयों में पढ़ रही कक्षा छह से कक्षा आठ तक की इन सभी 36,772 छात्राओं को सेनेटरी पैड के सुरक्षित निस्तारण और इंसीनरेटर के प्रयोग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाए। विद्यालय हर महीने का कैलेंडर तैयार करेंगे और निर्धारित तिथि पर छात्राओं को सेनेटरी पैडका वितरण करेंगे।
- फर्जी कागजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
- डीएलएड के बराबर नहीं डीएड, हाईकोर्ट ने रद्द की सहायक शिक्षक की नियुक्ति
- प्रदेश में आज से चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी, इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार
- अपनी कुंडली खोलने को तैयार नहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
- विद्यालय प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर