सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में अतिरिक्त 212 शिक्षकों ने अपना स्कूल बदले जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। इन आपत्तियों का तेजी से निस्तारण हो रहा है। शुक्रवार देर शाम तक अफसर आपत्तियां निस्तारित करने में जुटे रहे।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व छात्र अनुपात तय है। प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 बच्चों पर एक शिक्षक की नियुक्ति होनी है। जिले के कई विद्यालयों में छात्र संख्या के मानक से अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। इन अतिरिक्त शिक्षकों को हटाने के लिए शासन ने समायोजन प्रक्रिया शुरू की है।
इसके तहत 512 सहायक अध्यापक व 110 प्रधानाध्यापक अतिरिक्त निकले हैं। अब इन शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में भेजा जाएगा। यह सूची जारी होते ही शिक्षकों को दो दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में वह इस सूची पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
जिले में 147 सहायक अध्यापक व 65 प्रधानाध्यापकों ने आपत्ति दर्ज कराई है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन आपत्तियों का निस्तारण शुरू कर दिया है। शनिवार देर शाम तक अफसर आपत्ति पर माथापच्ची करते रहे।
चल रहा है निस्तारण
शिक्षकों की आपत्तियां पर विचार चल रहा है। उम्मीद है शनिवार तक इन आपत्तियों का शत-प्रतिशत निस्तारण हो जाएगा।
अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें