प्रयागराज। पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्तूबर को प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था न हो पाने के कारण इस परीक्षा को दो दिन 26 एवं 27 अक्तूबर को कराने की तैयारी में है। अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि दो दिन परीक्षा कराने पर मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) परीक्षा परिणाम को प्रभावित करेगा।
इस मसले पर अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही आयोग में भी ज्ञापन दे कर अपनी समस्या बताई। अभ्यर्थी र वाल उठा रहे हैं कि जब शासन
पीसीएस-2022 में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी होने के बावजूद एक दिन में कराई प्रारंभिक परीक्षा
की ओर से जारी की गई भर्ती परीक्षाओं से संबंधित नई गाइडलाइन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने के लिए यूपीपीएससी को विशेष छूट दी गई है। आखिर, आयोग पूर्व की भांति एक ही दिन में प्रारंभिक परीक्षा क्यों नहीं करा पा रहा है।
वहीं, आयोग के सचिव की ओर से पूर्व में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया जा चुका है कि पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था न हो पाने के कारण आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो दिन में कराने का विकल्प भी रखा है। इसी वजह से आयोग ने जिलाधिकारियों
से 27 अक्तूबर को परीक्षा के लिए प्रस्तावित केंद्रों की लिस्ट 26 अक्तूबर के लिए भी मांग ली है। अगर पर्याप्त संख्या में केंद्रों की
व्यवस्था नहीं हो पाती है तो 27 अक्तूबर के लिए जो केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, उन्हीं केंद्रों में 26 अक्तूबर को भी परीक्षा करा ली जाएगी।
दरअसल, परीक्षा केंद्र निर्धारण के नियम सख्त किए जाने और निजी शिक्षण संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर रोक लगा दिए जाने से परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण बड़ी समस्या बन गई है। इसी वजह से भर्ती संस्थाओं के लिए दूसरी चुनौतियां भी बढ़ गई हैं।
वहीं, अभ्यर्थियों का कहना है कि दो दिन परीक्षा कराने पर एक समान मूल्यांकन नहीं हो सकेगा।
पीसीएस-2024 के विज्ञापन में मानकीकरण का कोई प्रावधान भी नहीं किया गया है।
मानकीकरण की समस्या ने पूर्व में भी विभिन्न परीक्षा परिणामों में बाधा उत्पन्न की है। यह उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग समेत अन्य आयोगों/बोर्ड में विधिक विवाद का विषय रहा है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि पीसीएस-2022 में 6,02,974 अभ्यर्थी थे और प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में करा ली गई थी। जबकि, पीसीएस-2024 में इससे कम 576154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं तो परीक्षा दो दिन कराने की क्या जरूरत है। अभ्यर्थी चाहते हैं कि पूर्व की भांति इस बार भी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाए।