समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ है कुछ विद्यालयों द्वारा स्टूडेंट प्रोफाइल में निम्न अनियमितताएं की जा रही हैं-
1. स्टूडेंट को वास्तविक कक्षा से ड्रॉपबॉक्स के अनुसार इतर कक्षा में इम्पोर्ट किया जा रहा है।
2. स्टूडेंट के माता पिता के नाम मे प्रीफिक्स (यथा Mr, Mrs, Dr आदि) का प्रयोग किया जा रहा है।
3. जनरल प्रोफाइल को बिना बिंदुवार (यथा caste, category आदि) जांचे वेरीफाई किया जा रहा है।
4. स्टूडेंट्स का आधार सत्यापित न करके 12बार 9 दर्ज करके सत्यापन को स्किप किया जा रहा है।

अतः उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है
👉🏻इस वर्ष सभी स्टूडेंट्स को आधार से वेरीफाई करें।
👉🏻माता पिता के नाम मे कोई प्रीफिक्स/इनिशियल न दर्ज करें।
👉🏻Caste Category आदि सावधनी पूर्वक दर्ज करें और एडमिशन नम्बर शुद्ध करें।
👉🏻आयुसंगत कक्षा में ही प्रवेश दें, शासन से अनुमति मिलते ही छूटे बच्चों को जोड़ने के विकल्प दिए जाएंगे किन्तु कोई डुप्लीकेट एंट्री न हो इसलिए पहले आधार और search student विकल्प से भकिभाँति जांच करने के बाद ही S02 देंगे, इसका ध्यान रखेंगे।
👉🏻 PEN के अभाव में प्रवेश से मना न किया जाए न ही बलात रिपीटर बनाया जाए।
-स्टेट एडमिन
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
- आज से पिछले 4 सत्र के छुटे हुए ITR निम्न पेनल्टी के साथ भरे जा सकते हैं इनकम 3 लाख से 5 लाख तक होने पर पेनल्टी मात्र ₹1000 लगेगी अब से लेकर पिछले AY 2021-22 तक का ITR भी भर सकते हैं।
- अल्पसंख्यक विद्यालयों में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई दिनांक 03/04/2025 को
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
- सभी भर्तियों को मौका इसके साथ ही जो लोग सेवा काल को लेकर चिंतित थे, उनकी चिंता भी स्वतः ही समाप्त हो जाती है।