किशनी (मैनपुरी)। रामनगर में स्कूल गेट पर खड़े सहायक अध्यापक को अन्य विद्यालय के शिक्षक ने पीटकर घायल कर दिया। दो अन्य साथियों के साथ आए आरोपी ने धमकी दी कि नौकरी नहीं करने दूंगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

- पुलिस में जल्द होंगी 30 हजार भर्तियां : योगी
- नई भर्तियां शुरू न हो सकीं, प्रमोशन भी बंद, इतने पद खाली, क्यों खाली है पद?,➡️ समझिए खबरों के अंदर की बात
- Primary ka master: स्कूल परिसर से पेड़ कटवाने वाले शिक्षकों पर केस दर्ज
- Primary ka master: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, बेटा घायल
- Primary ka master: शिक्षक को मिला वाचस्पति सम्मान
बागपत के सैडभर निवासी नरेंद्र कुमार रामनगर स्थित श्री आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की दोपहर छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए स्कूल के गेट के पास पहुंचे थे। तभी वहां विजय प्रताप उर्फ भूरे निवासी सैदपुर रामनगर अपनी बाइक पर दो अन्य साथियों के साथ आए। गेट के अंदर आने के बाद नरेंद्र को गालियां देने लगे। साथियों के साथ मिल कर सहायक अध्यापक को बाहर खींचने की भी कोशिश की। चीख पुकार सुनकर अन्य शिक्षक व गांव के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि विजय प्रताप प्राइमरी स्कूल मोहकमपुर चतुरीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है