किशनी (मैनपुरी)। रामनगर में स्कूल गेट पर खड़े सहायक अध्यापक को अन्य विद्यालय के शिक्षक ने पीटकर घायल कर दिया। दो अन्य साथियों के साथ आए आरोपी ने धमकी दी कि नौकरी नहीं करने दूंगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
- आईआईटी, एसपीए और इग्नू को बड़ी सौगात मिली
- माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी एआई रोबोटिक्स व थ्रीडी प्रिंटिंग में होंगे दक्ष
- कमाई 12 लाख रुपये तो 80 हजार का होगा फायदा
- कहासुनी के बाद 9वीं के छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू मारा
- 2025 बजट में आयकर की नई स्लैब: ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं – मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत
बागपत के सैडभर निवासी नरेंद्र कुमार रामनगर स्थित श्री आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की दोपहर छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए स्कूल के गेट के पास पहुंचे थे। तभी वहां विजय प्रताप उर्फ भूरे निवासी सैदपुर रामनगर अपनी बाइक पर दो अन्य साथियों के साथ आए। गेट के अंदर आने के बाद नरेंद्र को गालियां देने लगे। साथियों के साथ मिल कर सहायक अध्यापक को बाहर खींचने की भी कोशिश की। चीख पुकार सुनकर अन्य शिक्षक व गांव के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि विजय प्रताप प्राइमरी स्कूल मोहकमपुर चतुरीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है