किशनी (मैनपुरी)। रामनगर में स्कूल गेट पर खड़े सहायक अध्यापक को अन्य विद्यालय के शिक्षक ने पीटकर घायल कर दिया। दो अन्य साथियों के साथ आए आरोपी ने धमकी दी कि नौकरी नहीं करने दूंगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
बागपत के सैडभर निवासी नरेंद्र कुमार रामनगर स्थित श्री आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की दोपहर छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए स्कूल के गेट के पास पहुंचे थे। तभी वहां विजय प्रताप उर्फ भूरे निवासी सैदपुर रामनगर अपनी बाइक पर दो अन्य साथियों के साथ आए। गेट के अंदर आने के बाद नरेंद्र को गालियां देने लगे। साथियों के साथ मिल कर सहायक अध्यापक को बाहर खींचने की भी कोशिश की। चीख पुकार सुनकर अन्य शिक्षक व गांव के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि विजय प्रताप प्राइमरी स्कूल मोहकमपुर चतुरीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है