कानपुर। नगर के 1711 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में से 773 के बंद करने, की तैयारी कर ली गई है। इनको पास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। शिक्षक संघों ने इनका विरोध शुरू कर दिया है। इनका मानना है कि इससे छात्र संख्या और घटेगी। शहर में कुल स्कूलों की संख्या 1711 है। इनमें 8401 शिक्षक हैं। स्कूल महानिदेशक ने 773 विद्यालयों की एक सूची जारी की है।
8.6K
previous post