शाहजहांपुर के सरकारी विद्यालयों में अब रोजाना बच्चों की उपस्थिति की जांच होगी। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने इसके लिए एक योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयों के साथ सेल्फी लेकर बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन को भेजनी होगी। यह सेल्फी सुबह आठ बजे और दोपहर 12 बजे भेजी जानी है। इस आदेश की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग से इस बारे में चर्चा की है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में, सीडीओ ने बच्चों की दैनिक उपस्थिति की जांच के लिए एक योजना बनाई है।
इस योजना के तहत, प्रधानाध्यापक को अब प्रतिदिन सुबह आठ बजे बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयों के साथ सेल्फी लेनी होगी और इसे खंड शिक्षाधिकारी को भेजना होगा। बीईओ इस सेल्फी को बेसिक शिक्षा अधिकारी और सीडीओ कार्यालय को आगे भेजेंगे। प्रधानाध्यापक को यह सेल्फी दिन में दो बार लेनी होगी।
- UPPSC की परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन का नियम
- आज दोपहर बाद जारी होगा समायोजन मामले में कोर्ट ऑर्डर
- राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों का अधियाचन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में
- ‘द उत्तर प्रदेश रिटायमेण्ट बेनिफिट्स रूल्स, 1961’ के नियम-6 के उप नियम-10 में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित
- DG बेसिक शिक्षा तो सोच ही रहीं थी और बाद में इस प्रक्रिया को भ्रामक खबर बता के निकल ली लेकिन उनके आज्ञाकारी तेज BSA बाराबंकी ने 5 स्कूलों का कर दिया विलय😄😃😃
- उपचुनाव यूपी समेत तीन राज्यों में अब 20 नवम्बर को मतदान
- अवकाश अवधि एवं स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकारीः- बेसिक शिक्षा विभाग
- वेतन लगाने के लिए बाबू ने मांगी रिश्वत ➡ 2 दिन के वेतन के लिए शिक्षिका से मांगे 40,000 रुपये
- सूबे के 27000 परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की बात का सरकार ने किया खंडन, कहा- ये निराधार और भ्रामक
- शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की दिनांक 23 अक्टूबर, 2024 को सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त।
सुबह आठ बजे और दोपहर 12 बजे। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन समय-समय पर यह जांच करेगा कि सभी स्कूलों से समय पर सेल्फी प्राप्त हुई है या नहीं। सीडीओ ने बताया कि यह पहल परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।