शाहजहांपुर के सरकारी विद्यालयों में अब रोजाना बच्चों की उपस्थिति की जांच होगी। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने इसके लिए एक योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयों के साथ सेल्फी लेकर बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन को भेजनी होगी। यह सेल्फी सुबह आठ बजे और दोपहर 12 बजे भेजी जानी है। इस आदेश की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग से इस बारे में चर्चा की है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में, सीडीओ ने बच्चों की दैनिक उपस्थिति की जांच के लिए एक योजना बनाई है।

इस योजना के तहत, प्रधानाध्यापक को अब प्रतिदिन सुबह आठ बजे बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयों के साथ सेल्फी लेनी होगी और इसे खंड शिक्षाधिकारी को भेजना होगा। बीईओ इस सेल्फी को बेसिक शिक्षा अधिकारी और सीडीओ कार्यालय को आगे भेजेंगे। प्रधानाध्यापक को यह सेल्फी दिन में दो बार लेनी होगी।
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए वेबसाइट लिंक, स्थानांतरण आवेदन प्रारंभ
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में को-लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों के फर्नीचर/शिशु डेस्क हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्पिल ओवर के अंतर्गत लिमिट जारी किये जाने के संबंध में।
- विद्यालय लेटर हैड(प्राथमिक, उच्च, कम्पोजिट)
- प्रवेश फार्म कक्षा 1 से 8 तक
- अध्यापक उपस्थिति के कवर हेतु
- उच्च प्राथमिक विद्यालय छात्र उपस्थिति पंजिका कवर हेतु
- Primary ka master: छात्र उपस्थिति पंजिका कवर हेतु कक्षा 1 से 5
- NIPUN Assessment Test (NAT) के परिणाम के संबंध में।
- डीएम ने BEO का एक दिन का वेतन रोका👇
सुबह आठ बजे और दोपहर 12 बजे। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन समय-समय पर यह जांच करेगा कि सभी स्कूलों से समय पर सेल्फी प्राप्त हुई है या नहीं। सीडीओ ने बताया कि यह पहल परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।