शाहजहांपुर के सरकारी विद्यालयों में अब रोजाना बच्चों की उपस्थिति की जांच होगी। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने इसके लिए एक योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयों के साथ सेल्फी लेकर बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन को भेजनी होगी। यह सेल्फी सुबह आठ बजे और दोपहर 12 बजे भेजी जानी है। इस आदेश की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग से इस बारे में चर्चा की है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में, सीडीओ ने बच्चों की दैनिक उपस्थिति की जांच के लिए एक योजना बनाई है।
इस योजना के तहत, प्रधानाध्यापक को अब प्रतिदिन सुबह आठ बजे बच्चों, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयों के साथ सेल्फी लेनी होगी और इसे खंड शिक्षाधिकारी को भेजना होगा। बीईओ इस सेल्फी को बेसिक शिक्षा अधिकारी और सीडीओ कार्यालय को आगे भेजेंगे। प्रधानाध्यापक को यह सेल्फी दिन में दो बार लेनी होगी।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली : “सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना” के लिए नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन, देखें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- NAT परीक्षा सकुशल एवं शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश।
- NAT Revised Date Order 2024 : निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT-2024) के आयोजन के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप
- प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) के गठन के सम्बन्ध में।
- समग्र शिक्षा अभियान के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लेखों का सी०ए० फर्म द्वारा आन्तरिक सम्प्रेक्षण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में।
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए समय सारिणी के सम्बन्ध में।
- शिक्षामित्र को सहायक अध्यापक चर्ने शिक्षकों का पुरानी पेंशन विकल्प पत्र के संबंध में
- चंदौली : वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट आवंटन के सम्बन्ध में।
सुबह आठ बजे और दोपहर 12 बजे। इसके अलावा, बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन समय-समय पर यह जांच करेगा कि सभी स्कूलों से समय पर सेल्फी प्राप्त हुई है या नहीं। सीडीओ ने बताया कि यह पहल परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।